18 से 44 आयु वर्ग के लिए कोविड -19 टीकाकरण शुरू | Corona Vaccination In Himachal |

18 से 44 आयु वर्ग के लिए कोविड -19 टीकाकरण शुरू | Corona Vaccination In Himachal |

Himachal Pradesh में 213 केंद्रों में आज सुबह 10 बजे से 18 से 44 Age Group के लोगों को Covid Vaccine लगनी शुरू हो गई है। पहले दिन युवा उत्साह दिखा रहे हैं। कुछ जगहों पर युवा लाइनों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। Mandi और Shimla में युवा जोश के साथ वैक्सीन लगवाने पहुंचे। इस महीने निर्धारित पांच दिन 17, 20, 24, 27 और 31 मई को कुल 1170 केंद्रों पर लोगों को Covid Vaccine लगेगी। राज्य को serum institute की ओर से 1 लाख 6 हजार के करीब Covid Vaccine की डोज मिली है, जिसमें 18 से 44 साल के लोगों को टीका लगेगा। CM Jairam Thakur ने कसुम्पटी वैक्सीनेशन सेंटर से Vaccination अभियान शुरू किया। शैलजा ठाकुर ने Kasumpti में पहली डोज लगवाई।


User: Amar Ujala

Views: 2

Uploaded: 2021-05-17

Duration: 01:16

Your Page Title