Coronavirus Patient ठीक होने के बाद इतने दिन के लिए Pet Animals से बनाएं दूरी | Boldsky

Coronavirus Patient ठीक होने के बाद इतने दिन के लिए Pet Animals से बनाएं दूरी | Boldsky

जो शख्स कोविड-19 को मात दे चुका है, उसके आसपास होना कब सुरक्षित है या अन्य लोग कब उसके पास जा सकते हैं? ये सवाल अक्सर लोगों के जेहन में कौंध रहे हैं. सवाल पैदा हो रहा है कि क्या सावधानी बरतें, जिससे दूसरों को खतरा पैदा न हो. जानकारी न होने की वजह से लोग लापरवाही बरतते हैं और दूसरों के लिए मुसीबत की वजह बन सकते हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि रिकवरी पीरियड एक शख्स से दूसरे शख्स तक लंबाई और लोगों के महसूस करने के मामले में अलग-अलग हो सकती है | अगर आपके घर में पालतू जानवर है, तो उससे भी सावधानी बरतें, गले न लगाएं जब तक कि आपका आइसोलेशन न पूरा हो जाए.


User: Boldsky

Views: 75

Uploaded: 2021-05-18

Duration: 01:30

Your Page Title