Uttar Pradesh: UP सरकार ने शर्त के साथ किया प्रदेश के अनलॉक करने का फैसला, देखें रिपोर्ट

Uttar Pradesh: UP सरकार ने शर्त के साथ किया प्रदेश के अनलॉक करने का फैसला, देखें रिपोर्ट

योगी सरकार आज यूपी में कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने या उसमें राहत देने का ऐलान कर सकती है। टीम 9 के साथ बैठक में तय किया जाएगा कि कोरोना कर्फ्यू को 31 मई के बाद  भी जारी रखा जाए या कुछ छूट दे दी जाए। वैसे सूत्रों की मानें तो कोविड-19 की बेहतर रिकवरी दर को देखते हुए योगी सरकार एक जून से कोरोना कर्फ्यू में आंशिक तौर पर ढील देने जा रही है। अपेक्षाकृत कम संक्रमण वाले जिलों में सुबह सात बजे से रात आठ बजे तक पाबंदी हटाई जाएगी। रात आठ बजे से सुबह सात बजे तक और साप्ताहिक कर्फ्यू जारी रखा जाएगा। अधिक एक्टिव केस वाले जिलों में फिलहाल राहत देने का कोई विचार नहीं है। ऐसे पांच छह जिले हैं।#Uttarpradeshunlock #UPcoronacurfew #CMyogi #Upcorona


User: News State UP UK

Views: 7

Uploaded: 2021-05-31

Duration: 03:48

Your Page Title