निशा के आरोप के बाद वायरल हुई करण-हिमांशी की रोमांटिक तस्वीरें, भड़के लोगों ने कहा-'होम ब्रोकर'

निशा के आरोप के बाद वायरल हुई करण-हिमांशी की रोमांटिक तस्वीरें, भड़के लोगों ने कहा-'होम ब्रोकर'

मुंबई, 3 जून। टीवी एक्टर करण मेहरा के खिलाफ उनकी पत्नी निशा रावल ने घरेलू हिंसा का केस दर्ज करवाया है। निशा ने दावा किया है कि करण का किसी और से अफेयर चल रहा है। हालांकि करण ने निशा के सारे आरोपों को गलत-बेबुनियाद बताते हुए उन्हें ही 'बाइपोलर पर्सन' और 'झूठा' करार दे दिया है। अभी मियां-बीवा के तकरार की खबरें सुर्खियां बनी ही थीं कि सोशल मीडिया पर लोगों ने एक्ट्रेस हिमांशी पराशर को निशाना बनाना शुरू कर दिया है और उन पर भद्दे और गंदे कमेंट्स कर डाले हैं।br br


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 12.9K

Uploaded: 2021-06-04

Duration: 00:59