अलविदा सूरमा भोपाली: एक्टर जगदीप का जीवन संघर्ष उनके बेटे जावेद जाफ़री की ज़बानी

By : The Wire

Published On: 2021-06-03

2 Views

05:01

मशहूर हास्य कलाकार और अभिनेता जगदीप का बुधवार को मुंबई में उनके आवास पर निधन हो गया. वे 81 वर्ष के थे. उन्होंने ‘शोले’ फिल्म में ‘सूरमा भोपाली’ के अपने किरदार से लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी थी. जगदीप ने अपने 50 साल के करिअर में क़रीब 400 फिल्मों में काम किया. 1975 में आई फिल्म शोले के सूरमा भोपाली के उनके किरदार को प्रशंसक आज भी याद करते हैं. उनका डायलॉग ‘हमारा नाम सूरमा भोपाली एसे ही नहीं है’ काफी मशहूर है.

Trending Videos - 5 June, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - June 5, 2024