दो हजार छात्रों का वकील बनने का सपना होगा पूरा

दो हजार छात्रों का वकील बनने का सपना होगा पूरा

br br कानपुर ( Kanpur)छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय ( CSJM University) से एलएलबी ( LLB ) की अधूरी पढ़ाई को पूरा करने का 2000 छात्रों का सपना जल्द पूरा होगा। निर्धारित समय में एलएलबी ( LLB Student ) की पढ़ाई पूरी न कर पाने वाले छात्रों को विवि ( University ) प्रशासन विशेष मौका देगा। न केवल एलएलबी बल्कि स्नातक ( Graduation ) और परास्नातक ( Post Graduation)के छात्रों को भी विशेष परीक्षा ( Special Exam )में बैठने का अधिकार मिलेगा। परीक्षा अगस्त में होगी।br एलएलबी के छात्रों की किसी एक पेपर में उत्तीर्ण न होने के कारण उनकी डिग्री पूरी नहीं हो रही थी। तीन वर्षीय एलएलबी को अधिकतम छह वर्ष में पूरा करना अनिवार्य है। ऐसे छात्रों को विवि ने एक मौका प्रदान किया है। पिछले कई वर्षों से एलएलबी के छात्र आवेदन कर रहे थे। फिलहाल इसमें वर्ष 2012 के बाद के ही छात्र शामिल हो सकेंगे। इस विशेष परीक्षा में स्नातक व परास्नातक के छात्रों को भी मौका दिया जाएगा।


User: Amar Ujala

Views: 3

Uploaded: 2021-06-16

Duration: 01:28

Your Page Title