कार में बैठे बच्चे ने बेघर बच्चे को गिफ्ट की अपनी Toy car, वायरल हुआ दिल छू लेने वाला Video

कार में बैठे बच्चे ने बेघर बच्चे को गिफ्ट की अपनी Toy car, वायरल हुआ दिल छू लेने वाला Video

नई दिल्ली, 22 जून। सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जोकि आपा-धापी के इस मुश्किल दौर में आपको कुछ देर के लिए ठहर जाने के लिए जरूर मजबूर करेगा। ये वीडियो दो छोटे बच्चों का है, जिसमे एक बच्चा कार में बैठा है जबकि दूसरा बच्चा सड़क पर आती-जाती गाड़ियों का शीशा साफ करता है। जब सड़क पर गाड़ियों का शीशा साफ करने वाला बच्चा कार में बैठे बच्चे के पास जाता है तो कार में बैठा बच्चा अपना खिलौना उसे दे देता है। बेहद सुकून देने वाले इस वीडियो में जब गाड़ी साफ करने वाला बच्चा जब खिलौना लौटाता है तो भी कार में बैठा बच्चा उसे वापस नहीं लेता है।br br


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 895

Uploaded: 2021-06-22

Duration: 00:59