World Record की खातिर 4 दिन कम संख्या में Vaccination, क्यों है डेल्टा प्लस वेरिएंट पर इतनी कंफ्यूजन

By : Jansatta

Published On: 2021-06-23

180 Views

06:20

Corona Vaccination Drive: एक दिन में 84 लाख कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) डोज लगाकर केन्द्र और राज्य सरकारें (State Governments) वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record) बना चुकी हैं...पीएम मोदी (PM Modi) खुश हैं और उन्होंने सबको बधाई भी दे दी है...मगर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और विपक्ष (Opposition) सवाल उठा रहा है कि 21 जून की तरह हर रोज मुहिम क्यों नहीं चलाई जा सकती। दूसरी तरफ आंकड़े बता रहे हैं कि एक दिन के वर्ल्ड रिकॉर्ड की खातिर करीब चार से पांच दिनों तक लोगों को सामान्य से कम कोविड 19 (Covid 19) वैक्सीन डोज (Dose) लगाए गए...ऐसा लगभग हर बीजेपी शासित राज्य में हुआ है... उधऱ कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट (Delta Plus Variant) को लेकर भी सरकारी एजेंसियों (Governmetn Bodies) और एक्सपर्ट्स (Experts) के बयान विरोधाभासी हैं....पेश है जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट...

Trending Videos - 31 May, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - May 31, 2024