dilip kumar passes away: दिलीप कुमार को याद कर रोया मुकेश खन्ना का दिल, देखें वीडियो

dilip kumar passes away: दिलीप कुमार को याद कर रोया मुकेश खन्ना का दिल, देखें वीडियो

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का निधन हो गया है। उन्हें पिछले महीने से ही सांस संबंधित समस्याएं बनी हुई थी। जिसके चलते उन्हें मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यही पर 98 वर्षीय दिलीप कुमार ने आखिरी सांस ली। दिलीप साहब के साथ उनकी पत्नी और अभिनेत्री सायरा बानो उनकी आखिरी सांस तक साथ रहीं। सायरा दिलीप कुमार का खास ख्याल रख रही थीं और फैंस से लगातार दुआ करने की अपील भी कर रही थीं।#DilipKumarpassesaway #DilipKumar #DilipKumarDeath


User: News State UP UK

Views: 5

Uploaded: 2021-07-07

Duration: 07:11