अखिलेश यादव का ये तरीका कहीं उन्ही पर न पड़ जाए भारी !

अखिलेश यादव का ये तरीका कहीं उन्ही पर न पड़ जाए भारी !

br अखिलेश यादव को होना होगा अब और सावधान !br बयान देने से पहले उसकी करनी होगी समीक्षा !br एक भी बयान पड़ सकता है सपा के लिए भारी !br आगामी चुनाव पर दिख सकता है इसका असर !br ATS की कार्रवाई पर अखिलेश यादव ने दिया बयान !br बयान को बीजेपी ने हाथों हाथ लपका और शुरू किया प्रचार !br सपा के खिलाफ अब बीजेपी बना रहे हैं माहौल !br देखिए कब-कब अखिलेश यादव के बयानों से हुआ हंगामा ?br सपा समर्थक बोले राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ये वक्त सावधानी का है !br br एक तरफ तो सपा विधानसभा चुनावों की तैयारी में है तो वहीं दूसरी तरफ बेहद सावधानी की भी जरूरत है क्योंकि चुनावी वक्त में की गई छोटी सी लापरवाही सपा के लिए परेशानी का सबब बन सकती है…क्योंकि बीजेपी कोई मौका हाथ से जाने देना नहीं चाहती है…बीजेपी बस इंतजार में है कि सपा नेता कुछ बोले और बीजेपी उसका प्रचार करना शुरू कर दे…पहले भी कुछ इसी तरह का आलाम देखने को मिला है और अब एक बार फिर अखिलेश यादव के एक बयान को बीजेपी जमकर प्रचारिक कर रही है और सत्ताधारियों की तरफ से सपा खिलाफ अभियान भी खड़ा कर दिया गया है…ऐसे में अखिलेश यादव को अब कुछ वक्ते के लिए बेहद सावधान रहने की नसीहत वरिष्ठ नेताओं और सियासी जानकारों ने दी है…दरअसल लखनऊ से गिरफ्तार अल-कायदा के संदिग्ध आतंकियों से जुड़ा हुआ है.


User: Media Halchal News

Views: 1

Uploaded: 2021-07-12

Duration: 05:37