Monsoon : मुंबई की सड़कों पर सैलाब का जलजला, देखें हैरान करने वाला वीडियो

Monsoon : मुंबई की सड़कों पर सैलाब का जलजला, देखें हैरान करने वाला वीडियो

मुंबई (Mumbai) समेत आसपास के इलाके में बीती रात से ही लगातार बारिश हो रही है, जिससे कुर्ला, चेंबूर, सायन, किंग सर्कल, दादर, हिंदमाता, अंधेरी सबवे, वडाला, चूना भट्टी समेत कई निचले इलाकों में पानी भर गया है. पानी निकालने में बीएमसी के कर्मचारी जुटे हैं. लगातार हो रही बारिश की वजह से मुंबई के कई इलाकों में ट्रैफ़िक बुरी तरह से बाधित हुआ है.समंदर में आज शाम 4 बजकर 26 मिनट पर 4.08 मीटर की हाईटाइड का अनुमान है.


User: NewsNation

Views: 432

Uploaded: 2021-07-16

Duration: 10:24

Your Page Title