HRTC को दिया Ultimatum, Transfer रद्द न किया तो पूरे प्रदेश में थमेंगे बसों के पहिये | Shimla News |

HRTC को दिया Ultimatum, Transfer रद्द न किया तो पूरे प्रदेश में थमेंगे बसों के पहिये | Shimla News |

HRTC और निजी बस ऑपरेटरों के बीच बसों के टाइम टेबल को लेकर चल रहे विवाद के बाद एचआरटीसी प्रबंधन ने RM Shimla Local Devasen Negi को Shimla से Nerwa (Chaupal) Transfer कर दिया है। जिसके बाद HRTC के चालक-परिचालक भड़क गए हैं। Local Bus stand पर चालक और परिचालकों ने नारेबाजी की। हिमाचल परिवहन कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति के सचिव विद्या सागर शर्मा ने कहा कि सरकार ने निजी बस ऑपरेटरों के आग घुटने टेक दिए हैं। अगर RM Shimla का Transfer रद्द नहीं किया गया तो पूरे प्रदेश में HRTC की Bus Service बंद कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि निगम की भलाई के लिए काम कर रहे देवासेन नेगी का तबादला करना दुर्भाग्यपूर्ण है।


User: Amar Ujala

Views: 10

Uploaded: 2021-07-23

Duration: 01:09

Your Page Title