त्रिपुरा में PK की टीम नजरबंद, TMC के लिए सर्वे करने अगरतला पहुंची थी प्रशांत किशोर की टीम

त्रिपुरा में PK की टीम नजरबंद, TMC के लिए सर्वे करने अगरतला पहुंची थी प्रशांत किशोर की टीम

तृणमूल कांग्रेस के लिए सर्वे करने त्रिपुरा पहुंची चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (PK) की टीम को होटल में नजरबंद कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक I-PAC (इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी) की टीम को होटल से बाहर निकलने की मनाही है। उनकी निगरानी के लिए त्रिपुरा पुलिस के कई जवानों को होटल के अंदर और बाहर तैनात किया गया है I-PAC के करीब 23 कर्मचारियों की टीम TMC के लिए सर्वे करने कुछ दिनों पहले अगरतला पहुंची है। सभी लोग होटल वुडलैंड में ठहरे हैं। पुलिस और प्रशासन ने कर्मचारियों को होटल में रोकने की वजह कोविड प्रोटोकॉल बताया है। बता दें कि त्रिपुरा में इस वक्त बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार है।


User: Jansatta

Views: 1

Uploaded: 2021-07-27

Duration: 01:55

Your Page Title