BJP पर भड़के संजय राउत, बोले- "एक्सपोर्ट इंपोर्ट" वाले नेता देते हैं ऐसा बयान | Sanjay Raut on Prasad Lad

BJP पर भड़के संजय राउत, बोले- "एक्सपोर्ट इंपोर्ट" वाले नेता देते हैं ऐसा बयान | Sanjay Raut on Prasad Lad

बीजेपी विधायक प्रसाद लाड के शिवसेना भवन (Shivsena Bhawan) तोड़ने के बयान को लेकर घमासान तेज हो गया है। राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि मराठी मानुष नशे के आदी नेताओं को नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी शिवसेना भवन तोड़ने के बारे में सोच भी नहीं सकती।विधान परिषद में बीजेपी के सदस्य प्रसाद लाड (Prasad Lad) ने शनिवार को एक पार्टी कार्यक्रम में कहा था कि अगर मध्य मुंबई के दादर स्थित शिवसेना भवन (शिवसेना का मुख्यालय) को गिराने की जरूरत पड़ी तो ऐसा किया जाएगा।


User: Jansatta

Views: 1

Uploaded: 2021-08-02

Duration: 02:59

Your Page Title