Ind vs Eng, 1st Test, Day 2: Virat Kohli out on golden duck, Anderson Strikes| वनइंडिया हिंदी

148 Views

02:38


The first match of the five-match Test series between India and England is being played at Nottingham, Trent Bridge, during the second day of the match, Virat Kohli was the victim of a golden duck, the most number of ducks in Indian Test cricket so far. The captain was Mahendra Singh Dhoni. Now Virat Kohli has left him behind and has come at number one. Virat Kohli was dismissed for zero for the ninth time as captain in the first innings of the first Test against England.


भारत व इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला नॉटिंघम, ट्रेंट ब्रिज में खेला जा रहा है, मैच के दौरान दूसरे दिन विराट कोहली गोल्डन डक का शिकार हुए, भारतीय टेस्ट क्रिकेट में अब तक सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धौनी थे। अब विराट कोहली ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है और पहले नंबर पर आ गए हैं। विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में नौवीं बार बतौर कप्तान शून्य पर आउट हुए। महेंद्र सिंह धौनी आठ बार ऐसा कर चुके थे। अब धौनी से आगे कोहली निकल गए हैं। वहीं इस मामले में नवाब पटौदी तीसरे नंबर पर हैं जो बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में सात बार शून्य पर आउट हुए थे तो वहीं कपिल देव के साथ छह बार ऐसा हुआ था।

#IndvsEng #1stTest #ViratKohli

Trending Videos - 29 April, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - April 29, 2024