Aamir Khan ने नहीं निभाया Anupam Shyam से किया हुआ वादा

Aamir Khan ने नहीं निभाया Anupam Shyam से किया हुआ वादा

छोटे पर्दे के ठाकुर सज्जन सिंह का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुए एक्टर अनुपम श्याम (Anupam Shyam) आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं मगर उनके अभिनय की वजह से वो हमेशा ही लोगों को याद रहेंगे. अनुपम श्याम ने रविवार की शाम इस दुनिया को अलविदा कह दिया. अनुपम श्याम ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया था जिनमें ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’, 'मुन्ना माइकल', 'लगान'  और ‘बैंडिट क्वीन’ जैसी फिल्में शामिल थीं. अनुपम श्याम के निधन के बाद उनके भाई ने एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.


User: News State MP CG

Views: 74

Uploaded: 2021-08-11

Duration: 03:06

Your Page Title