प्रयागराज पूरा बाढ़ की चपेट में, शहर में चल रहीं हैं नाव

प्रयागराज पूरा बाढ़ की चपेट में, शहर में चल रहीं हैं नाव

बाढ़ की विभिषिका के बीच लगातार बारिश कहर बनकर टूटी है। इससे बाढ़ का दायरा बढने के साथ फंसे लोगों की दुश्वारियां भी बढ़ गई हैं। स्थिति यह है कि दो दिन से लगातार बारिश की वजह से कोरांव तहसील को छोडक़र पूरा जिला बाढ़ की चपेट में आ गया है। 98 मोहल्ले और गांव तो बाढ़ के पानी में चारों तरफ से घिर गए हैं तथा उनका अन्य स्थानों से संपर्क टूट गया है। इसकी वजह से लाखों परिवारों की मुसीबतें बढ़ गई हैं। लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए नावें चलाई गईं हैं।#Uttarpradeshflood #PryagrajFlood #Floodhavoc


User: NewsNation

Views: 20

Uploaded: 2021-08-12

Duration: 05:29