Indian hockey team के खिलाड़ियों का Jalandhar में भव्य स्वागत

Indian hockey team के खिलाड़ियों का Jalandhar में भव्य स्वागत

कप्तान मनप्रीत सिंह, वरुण और मंदीप सिंह जब जालंधर पहुंचे तो रामामंडी चौक से लेकर विभिन्न स्थानों पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। कई स्थानों पर फूल बरसाए गए और खिलाड़ियों के गले में फूल मालाएं डाली गईं। गांव में पहुंचते ही ढोल की थाप पर महिलाएं नाचती नजर आईं। गांव मिट्ठापुर में उत्सव का माहौल था। गांव के तीन शेर गले में पदक डालकर खुली गाड़ी में जब गांव पहुंचे तो ढोल की थाप पर तमाम लोगों के पैर थिरकने शुरू हो गए। खुशी से आंसू छलकने लगे। तीनों खिलाड़ियों ने गांव के गुरुद्वारा साहिब में माथा टेका और कीर्तन श्रवण किया। इसके बाद तीनों गांव में हॉकी मैदान में गए, जहां उन्होंने मैदान में मेडल दिखाकर नमन किया। गांव के हॉकी मैदान में हॉकी खेलने वाले छोटे बच्चों ने उनका जोरदार ढंग से स्वागत किया और फूल बरसाए।br


User: Amar Ujala

Views: 2

Uploaded: 2021-08-12

Duration: 01:12