IPL 2021 : धोनी की कप्‍तानी वाली CSK भरेगी UAE की उड़ान, लेकिन आई ये अड़चन

IPL 2021 : धोनी की कप्‍तानी वाली CSK भरेगी UAE की उड़ान, लेकिन आई ये अड़चन

भारत और इंग्‍लैंड के बीच चल रही सीरीज के बीच में आईपीएल 2021 के बचे हूए मैचों की भी तैयारी जोरों पर है. बीसीसीआई ने आईपीएल फेज टू का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. इसी के साथ टीमों ने भी यूएई जाने की तैयारी शुरू कर दी है. बात अगर टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी की टीम चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की करें तो टीम के लगभग सभी बड़े खिलाड़ी इस वक्‍त चेन्‍नई पहुंच चुके हैं और पूरी संभावना है कि टीम के सभी सदस्‍य 13 अगस्‍त को यूएई के लिए रवाना हो जाए, लेकिन इससे ठीक एक दिन पहले टीम के सामने एक अड़चन आ गई है. टीम मैनेजमेंट का जिसका जल्‍द से जल्‍द समाधान करना होगा.


User: NewsNation

Views: 18

Uploaded: 2021-08-12

Duration: 03:15

Your Page Title