MP में OBC आरक्षण पर सियासत, कोर्ट में उलझा मामला

MP में OBC आरक्षण पर सियासत, कोर्ट में उलझा मामला

एमपी में ओबीसी राजनीति (Politics On OBC Reservation) को लेकर तकरार जारी है। राज्य में 27 फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर कांग्रेस नेता विधानसभा काला एप्रेन पहनकर पहुंचे थे। इस दौरान जमकर हंगामा किया है। वहीं, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस पर करारा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ओबीसी के नाम पर घटिया राजनीति कर रही है। वह सिर्फ पाखंड कर रही और समाज में भ्रम फैला रही है। सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने एक दिन पहले एससी-एसटी को लेकर भी भ्रम फैलाया है। br #madhyapradesh #OBCReservation #CMShivrajsingh


User: News State MP CG

Views: 16

Uploaded: 2021-08-14

Duration: 06:00

Your Page Title