13 साल लंबे समय इंतजार के बाद रिया लेंगी सात फेरे

13 साल लंबे समय इंतजार के बाद रिया लेंगी सात फेरे

अनिल कपूर के परिवार के लिए 14 अगस्त का दिन बेहद शुभ और मंगल है.आज  के दिन उनकी बेटी, रिया कपूर, अपने बॉयफ्रेंड करण बूलानी के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं.ये शादी बेहद सादे तरीके से गुपचुप, बिना किसी शोर शराबे के करने के प्लान है.गौरतलब है कि रिया कपूर और करण बूलानी की शादी की अफवाहें कई बार उड़ चुकी हैं.


User: NN Bollywood

Views: 1

Uploaded: 2021-08-14

Duration: 03:03