IPL 2021 : स्‍टेडियम में आएंगे दर्शक, लेकिन कितने, जानिए यहां

IPL 2021 : स्‍टेडियम में आएंगे दर्शक, लेकिन कितने, जानिए यहां

आईपीएल 2021 फेज टू का पहला मैच 19 सितंबर से खेला जाना है. इस तारीख का क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि अब इसमें करीब एक महीने का ही वक्‍त बचा हुआ है. टीमों ने यूएई पहुंचना शुरू कर दिया है. इससे पहले संभावना जताई जा रही थी कि आईपीएल में इस बार दर्शकों को स्‍टेडियम आने की एंट्री मिल सकती है. हालांकि इस बारे में बीसीसीआई या फिर यूएई सरकार की ओर से कुछ भी नहीं कहा गया है, लेकिन अब एक ताजा अपडेट आया है, जिसमें कहा गया है कि दर्शकों को प्रवेश की परमीशन तो दी जाएगी, लेकिन एक सीमित संख्‍या में ही दर्शक आ सकेंगे. बताया जा रहा है कि स्‍टेडियम की क्षमता के 60 प्रतिशत दर्शक ही आ सकेंगे. देखना होगा कि आगे इस पर आखिरी फैसला क्‍या लिया जाता है.


User: NewsNation

Views: 475

Uploaded: 2021-08-16

Duration: 03:42

Your Page Title