घेरलु हिंसा के केस में फंसे करण मेहरा को सता रही है बेटे की याद, वीडियो शेयर कर कही ये बात

घेरलु हिंसा के केस में फंसे करण मेहरा को सता रही है बेटे की याद, वीडियो शेयर कर कही ये बात

मुंबई, 16 अगस्त: टेलीविजन अभिनेता करण मेहरा और उनकी पत्नी एक्ट्रेस निशा रावल दोनों एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं। कुछ महीने पहले ही करण मेहरा पर निशा रावल में घरेलु हिंसा और मारपीट करने का आरोप लगाया है। घेरलु हिंसा के केस में फंसे करण मेहरा को अपने बेटे काविश मेहरा की याद सता रही है। निशा और करण का बेटा काविश चार साल का है। घेरलू हिंसा के केस के बाद काविश अपनी मां निशा के साथ रहता है। करण मेहरा ने एक अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपने बेटे के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं। करण मेहरा निशा से अलग रहने के बाद कई बार काविश के साथ अपनी पुरानी वीडियो शेयर कर चुके हैं।br br


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 2

Uploaded: 2021-08-16

Duration: 00:35