Raksha Bandhan | रक्षाबंधन पर बहन से दूर है तो अब उदास ना हो, ऐसे मनाए राखी का त्योहार

Raksha Bandhan | रक्षाबंधन पर बहन से दूर है तो अब उदास ना हो, ऐसे मनाए राखी का त्योहार

आज यानी कि 22 अगस्त को राखी का त्योहार (Rakhi Festival) है. इस दिन को भाई-बहन (Sister-Brothers) के प्रेम के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. इस दिन बहनें राखी बांधती हैं और भाई उसे गिफ्ट देते हैं. लेकिन ऐसे में वो भाई उदास हो जाते हैं जिनकी बहनें उनके पास नहीं होती. उनकी बहनें पहले ही राखी पोस्ट (Rakhi Post) कर दिया करती है. ताकि राखी समय पर उनके भाई तक पहुंच जाए. इसलिए उन्हें अकेले ही रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) मनाना पड़ता है. अब परेशान और उदास मत होइए बल्कि इस शानदान अंदाज़ में मनाइए राखी का त्योहार.


User: NewsNation

Views: 4

Uploaded: 2021-08-22

Duration: 03:17

Your Page Title