Kabul में चलता था इनका सिक्का, अब जर्मनी में Pizza Delivery कर रहे हैं Afghanistan के पूर्व मंत्री

Kabul में चलता था इनका सिक्का, अब जर्मनी में Pizza Delivery कर रहे हैं Afghanistan के पूर्व मंत्री

Former Afghan minister delivering Pizza: पूरी दुनिया का ध्यान इस वक्त अफगानिस्तान (Afghanistan) के काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) और पंजशीर घाटी (Panjshr Valley) पर लगा हुआ है, जहां नॉर्दन एलायंस (Northern Alliance Fighter) और अहमद मसूद (Ahmad Masood) के लड़ाके तालिबान (Taliban) को टक्कर दे रहे हैं। इस बीच जर्मनी (Germany) से एक ऐसी ख़बर आई है, जिसने सबको झकझोर कर रख दिया है। अफगानिस्तान के पूर्व कम्युनिकेशन मिनिस्टर (Ex Communication Minister) सैयद अहमद शाह सादात (Syed Ahmad Shah Sadat) , लिपज़िग (Leipzig) शहर में पिज्जा डिलेवरी (Pizza Delivery) कर रहे हैं। अलजज़ीरा (AL Jazira) पर ये खबर आने के बाद खुद सादात ने स्काई न्यूज़ (Sky News) से इस बात की पुष्टि की। पूर्व अफगान राष्ट्रपति (Ex President) अशरफ गनी (Ashraf Ghani) से मतभेद के बाद सैयद अहमद शाह सादात दिसंबर 2020 में काबुल (Kabul) से जर्मनी चले आए थे। अब उन्हें क्यों बेचना पड़ रहा है पिज्जा, इसी पर पेश है जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट


User: Jansatta

Views: 673

Uploaded: 2021-08-26

Duration: 03:53

Your Page Title