Mathura में Dengue का रचा मौत का नाच, डर से गांव छोड़ने लगे लोग

Mathura में Dengue का रचा मौत का नाच, डर से गांव छोड़ने लगे लोग

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में वायरल बुखार और डेंगू का कहर जारी है। अब तक फिरोजाबाद में 50 से ज्यादा मौतें हो गई हैं। वहीं, मैनपुरी, आगरा और मथुरा में भी कई मौतें हुई हैं। मथुरा जिले से एक हृदय विदारक तस्वीर सामने आई है। यहां मां-बाप अपने बच्चों की जिंदगी बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अफसरों और डॉक्टरों के पैरे में गिरकर भीख मांग रहे हैं। बेबसी देखिए, जिन मां-बाप ने अपने नौनिहालों को लेकर सपने देखे थे, वही अब उनकी आंखों के सामने दम तोड़ रहे हैं। कई जिलों से तो ऐसी तस्वीरे सामने आई हैं, जहां एक बेड पर कई बच्चों का इलाज किया जा रहा है। br #Uttarpradesh #Dengue #Viralfever #Dengue #Denguenews


User: NewsNation

Views: 43

Uploaded: 2021-09-04

Duration: 06:41

Your Page Title