लालू यादव-साधु, सचिन पायलट-उमर अब्दुल्ला से राजीव शुक्ला-रविशंकर प्रसाद तक, आपस में जीजा-साला हैं ये 10 राजनेता

लालू यादव-साधु, सचिन पायलट-उमर अब्दुल्ला से राजीव शुक्ला-रविशंकर प्रसाद तक, आपस में जीजा-साला हैं ये 10 राजनेता

राजनीति में परिवारवाद (familiales) और वंशवाद कोई नई चीज नहीं है. कांग्रेस (Congress) हो या बीजेपी (BJP), सपा हो या आरजेडी, हर जगह वंशवाद और परिवारवाद की जड़ें जमी हुई है. इन पार्टियों में किसी का बेटा विधायक है तो किसी का रिश्तेदार सांसद और मंत्री हैं. इन सब में कुछ ऐसे नेता भी हैं जिनका आपस में जीजा और साले का रिश्ता है. आइए जानते हैं भारतीय राजनीति (Indian Politics) की कुछ ऐसी ही जोड़ियों के बारे में जिनका रिश्ता आपस में जीजा और साले का है... देखिए हमारी ये स्पेशल रिपोर्ट...


User: Jansatta

Views: 1

Uploaded: 2021-09-07

Duration: 03:49

Your Page Title