ब्रिटेन की एमा रादुकानु ने जीता US OPen विमेंस सिंगल्स का खिताब, फाइनल में पहुंचे नोवाक जोकोविच। Sports News

ब्रिटेन की एमा रादुकानु ने जीता US OPen विमेंस सिंगल्स का खिताब, फाइनल में पहुंचे नोवाक जोकोविच। Sports News

भारत (India) ने टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympic) में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 19 मेडल जीते हैं. टीम के वापस लौटने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को खिलाड़ियों से मुलाकात की थी. इस मुलाकात का वीडियो (Video) रविवार को जारी किया गया. वहीं, US ओपन (US Open Tennis) विमेंस सिंगल्स का खिताब 18 साल की ब्रिटेन की एमा रादुकानु (Emma Raducanu) ने जीत लिया है. एमा 44 साल बाद किसी ग्रैंड स्लैम (Grand Slam) जीतने वाली पहली ब्रिटिश खिलाड़ी (British tennis player) हैं. उधर, भारत और इंग्लैंड (India and England) के बीच 5वां टेस्ट मैचे के रद्द होने से विवाद गहराने लगा है. ECB ने इस सिलसिले में ICC को चिट्ठी लिख दी है. चिट्ठी में कहा गया है कि अब इस बात का फैसला ICC को लेना चाहिए कि ये मैच किसके पक्ष में जाएगा.


User: Jansatta

Views: 24

Uploaded: 2021-09-12

Duration: 06:31