महंत नरेंद्र गिरि को बाघंबरी मठ के बगीचे में दी जा रही है भू-समाधि, देखें वीडियो

महंत नरेंद्र गिरि को बाघंबरी मठ के बगीचे में दी जा रही है भू-समाधि, देखें वीडियो

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (Akhil Bharatiya Akhara Parishad) के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) को भू समाधि (Samadhi) दे दी गई. भू समाधि के दौरान साधु को समाधि वाली स्थिति में बिठाकर ही उन्हें विदा दी जाती है. जिस मुद्रा में उन्हें बिठाया जाता है, उसे सिद्ध योग की मुद्रा कहा जाता है. आमतौर पर साधुओं को इसी मुद्रा में समाधि देते हैं. महंत नरेंद्र गिरि की भी इसी तरह समाधि दी गई है.


User: NewsNation

Views: 1

Uploaded: 2021-09-22

Duration: 14:45

Your Page Title