सीएम योगी के जनता दरबार में कैसे पहुंचते हैं फरियादी, कंधों पर हाथ क्यों रखते हैं सुरक्षाकर्मी ?

सीएम योगी के जनता दरबार में कैसे पहुंचते हैं फरियादी, कंधों पर हाथ क्यों रखते हैं सुरक्षाकर्मी ?

CM yogi Darbar: योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में यूपी की जनता (UP Janata Darbar) उनसे सीधी बात करते हैं....अपनी समस्याएं सीएम के सामने रखती है...और दरबार में ही फरियाद सुनी जाती हैं....योगी के जनता दरबार में फरियादियों के आने के कुछ नियम हैं और इस नियम के बाद एक विशेष बात ये भी है कि जब भी सीएम योगी किसी फरियादी के पास आते हैं तुरंत सुरक्षाकर्मी उस फरियादी के कंधे पर हाथ रखकर खड़े हो जाते हैं....ऐसे क्यों होता है ये भी बहुत दिलचस्प है....


User: Jansatta

Views: 1

Uploaded: 2021-10-04

Duration: 03:04