महालया से आज हो रहा माँ दुर्गा का धरती पर आगमन, क्या है महत्व

महालया से आज हो रहा माँ दुर्गा का धरती पर आगमन, क्या है महत्व

महालया आज है. ऐसी मान्यता है कि आज धरती पर मां दुर्गा का आगमन हो जाता है. इसके अलगे दिन से नवरात्र और दुर्गा पूजा की शुरुआत होती है. नवरात्र की शुरुआत कल से हो रही है. नवरात्र में माँ दुर्गा के सभी रूपों का बहुत महत्व है. नवरात्र इस बार आठ दिनों की है. हर साल मां दुर्गा की पूजा श्रद्धालू बड़े ही श्रद्धा के साथ करने की तैयारी में रहते है. कलश स्थापना के साथ कल शारदीय नवरात्रि प्रारंभ हो जाएगी. महालया का अर्थ कुल देवी-देवता व पितरों का आवाहन है.


User: NewsNation

Views: 42

Uploaded: 2021-10-06

Duration: 03:44

Your Page Title