साथ रहकर नहीं कम कर पाए फासले, सामंथा और नागा चैतन्य का हुआ तलाक

साथ रहकर नहीं कम कर पाए फासले, सामंथा और नागा चैतन्य का हुआ तलाक

साउथ के फेमस स्टार सामंथा (Samantha)और नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) ने 2 अक्टूबर को अपने तलाक की आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है. . अब यह हिट जोड़ी हमेशा के लिए अलग हो चुकी है. दोनों की इस खबर ने सभी के अरमानों पर पानी फेर दिया है. लाखों लोगों के दिल टूट गये. इस फैसले के बाद सामंथा ने अपना सरनेम भी बदल दिया है. इस खबर की पुष्टि उनके सोशल मीडिया अकाउंट से हुई थी .


User: NewsNation

Views: 44

Uploaded: 2021-10-07

Duration: 03:10

Your Page Title