Kanya Pujan Vidhi: महानवमी पर करें कन्या पूजन, जानें क्यों कराया जाता भोजन, पूजा मुहूर्त एवं महत्व

By : Jansatta

Published On: 2021-10-14

1K Views

02:42

Kanya Pujan Vidhi: देशभर में नवरात्र का आखिरी दिन यानी महानवमी धूम-धाम से मनाया जा रहा है। मां दुर्गा के मां सिद्धिदात्री (Maa Siddhidatri) रूप की पूजा होती है और आज ही के दिन कन्या पूजन के साथ नवरात्र का समापन भी होता है। लेकिन पश्चिम बंगाल में और देश के अलग-अलग शहरों में रहने वाले बंगाली समुदाय के लोगों के लिए दुर्गा पूजा कल तक जारी रहेगी। विजय दशमी पर मां दुर्गा के विसर्जन के साथ ही दुर्गा पूजा का समापन होगा। पश्चिम बंगाल के दुर्गा पंडालों में बंगाल की पारंपरिक धुनुची डांस खूब लोकप्रिय है। बंगाल के लोग जहां कहीं भी रहें वो दुर्गा पूजा के दौरान धुनुची डांस जरूर करते हैं। ऐसे ही कई वीडियो सामने आ रहे हैं जिसमें महिलाएं धुनुची डांस करते हुए नजर आ रही हैं।

Trending Videos - 6 June, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - June 6, 2024