काजोल की मां तनुजा ने फ्लर्ट करने पर जड़ा, धर्मेंद्र को थप्पड़

काजोल की मां तनुजा ने फ्लर्ट करने पर जड़ा, धर्मेंद्र को थप्पड़

फिल्म इंडस्ट्री में भला एक्ट्रेस तनुजा (Tanuja)को कौन नहीं जानता होगा. 60 और 70 के दशक में उनका कब्जा हुआ करता था. मशहूर एक्ट्रेस के किस्से भी उन्हीं की तरह मशहूर हुआ करते थे .तो चलिए हम आपको उस किस्से के बारे में बता ही देते हैं. दरअसल यू हुआ कि, एक बार तनुजा (Tanuja) ने धर्मेंद्र (Dharmendra)को सबके सामने थप्पड़ मारा था.जिसके बारे में खुद ही अदाकारा ने  2014  में एक इंटरव्यू के दौरान साझा किया था. जिसे सुनके लोग चौक गए.


User: NewsNation

Views: 20

Uploaded: 2021-10-17

Duration: 02:55

Your Page Title