Shahrukh Khan को Arthur Road Jail Rules बदलने का फायदा, 17 Days बाद Aryan से क्यों मिले | Boldsky

Shahrukh Khan को Arthur Road Jail Rules बदलने का फायदा, 17 Days बाद Aryan से क्यों मिले | Boldsky

Aryan Khan बीते 18 दिन से हिरासत में हैं, लगातार उनकी जमानत को लेकर अर्जियां लगाई जा रही हैं लेकिन अब तक सफलता हाथ नहीं लगी है. बीते दिन उनकी जमानत की अर्जी खारिज होने के बाद आज बॉम्बे हाई कोर्ट में आर्यन की जमानत पर सुनवाई है. दरअसल, कोरोना प्रतिबंधों में ढील देते हुए आज से यानी 21 अक्टूबर से अब कैदीअंडरट्रायल कैदियों से उनके संबंधियों के मिलने की अनुमति दे दी गई है. इस बदलाव के बाद अब आज से ज्यादा से ज्यादा दो रिश्तेदार या वकील कैदियों से मिल सकेंगे. तो ऐसे में बीते दिनों से अपने बेटे से मुलाकात न कर पाने वाले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) सुबह-सुबह ही जेल पहुंच गए हैं.


User: Boldsky

Views: 308

Uploaded: 2021-10-21

Duration: 01:14