Supreme Court की फटकार, गाजीपुर बॉर्डर से हटाई झोपड़ियां ||RAKESH TIKAIT

Supreme Court की फटकार, गाजीपुर बॉर्डर से हटाई झोपड़ियां ||RAKESH TIKAIT

Supreme Court की फटकार, गाजीपुर बॉर्डर से हटाई झोपड़ियां ||RAKESH TIKAITbr br भारतीय किसान यूनियन ने ट्वीट कर कहा कि यह अफवाह फैलाई जा रही है कि गाज़ीपुर बॉर्डर खाली किया जा रहा है। यह निराधार है। हम यह दिखा रहे है कि रास्ता किसानों ने नहीं दिल्ली पुलिस ने बंद किया है। भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि हमने रास्ते नहीं रोक रखे हैं। ना ही यूपी गेट पर और ना ही सिंधु बॉर्डर पर किसानों ने रास्ते बंद कर रखे हैं। यह रास्ते बेरिकेटिंग लगाकर रोके हुए हैं। बेरिकेटिंग सरकार के द्वारा लगाई गई है। यानी रास्ते सरकार ने रोक रखे हैं। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कहा रास्ते रोकना बिल्कुल गलत है।


User: TV25 INDIA

Views: 1

Uploaded: 2021-10-21

Duration: 01:40