Himachal news: Snowfall से Lahaul-Spiti में फंसे 59 सैलानियों को Safely बचाया

Himachal news: Snowfall से Lahaul-Spiti में फंसे 59 सैलानियों को Safely बचाया

himachal pradesh के Lahaul-Spiti जिले में अचानक हुई snowfall के कारण बीते 17 अक्तूबर से छतडू, छोटा दड़ा battal और चंद्रताल में stranded 80 लोगों में से 59 tourist छह दिन बाद शुक्रवार को rescued कर kaza पहुंचाए। ये सभी पर्यटक बर्फबारी के बीच रास्ते में एक truck के खराब होने के कारण फंस गए थे। सेना की Naga Battalion ने लोसर, हल और पंगमो के ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया। वहीं, chandratall में फंसे सैलानी 15 किमी पैदल चलकर बातल पहुंचे, जहां चाचा-चाची ढाबे में इन लोगों ने शरण ली। रेस्क्यू टीम की अगवाई स्वयं sdm kaza महेंद्र प्रताप सिंह ने की। dc neeraj kumar ने बताया कि शुक्रवार को 40 लोगों को रेस्क्यू कर दोपहर तक काजा पहुंचाया गया है, जबकि 19 अन्य सैलानियों को भी रेस्क्यू कर काजा लाया गया।


User: Amar Ujala

Views: 515

Uploaded: 2021-10-22

Duration: 02:04

Your Page Title