Sameer Wankhede: Sameer Wankhede की पत्नी ने Drugs Case को लेकर Uddhav Thackeray को लिखी चिट्ठी।

Sameer Wankhede: Sameer Wankhede की पत्नी ने Drugs Case को लेकर Uddhav Thackeray को लिखी चिट्ठी।

Sameer Wankhede: Sameer Wankhede की पत्नी ने खेला नया दांव। Kranti Redkar Writes Letter To Cm Uddhav Thackeray br br #SameerWankhede #NCBOfficerSameerWankhede #SameerWankhedeCase #MumbaiPolice #CruiseDrugsCase #MumbaiCruiseDrugsCase #BreakingNews #KrantiRedkarbr br Sameer Wankhede Wife Kranti Redkar Writes Letter To Cm Uddhav Thackeray On Cruise Drugs Casebr br क्रूज ड्रग्स केस में चौतरफा घिरे एनसीबी के मुंबई जोन के डायरेक्टर समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि शिवसेना के राज्य में एक महिला की गरिमा के साथ सरेआम खिलवाड़ हो रहा है, मजाक हो रहा है। आज बालासाहब ठाकरे होते तो निश्चित ही ये उन्हें स्वीकार नहीं होता। क्रांति ने अपने पत्र में आगे लिखा कि बचपन से मराठी आदमी के न्याय हक के लिए लड़ने वाली शिवसेना को देखते हुए मैं एक मराठी लड़की बड़ी हुई हूं। बाला साहब ठाकरे और छत्रपति शिवाजी से सीखा कि किसी पर अन्याय मत करो और खुद पर अन्याय मत सहो। आज मैं अकेले मेरे निजी जीवन पर हमला करने वाले लोगों के खिलाफ लड़ रही हूं।br


User: Amar Ujala

Views: 3

Uploaded: 2021-10-28

Duration: 01:29