Jayant Chaudhary ने मंच से कही ऐसी बात, हिल जाएगी सरकार! ||JAYANT CHAUDHARY

Jayant Chaudhary ने मंच से कही ऐसी बात, हिल जाएगी सरकार! ||JAYANT CHAUDHARY

Jayant Chaudhary ने मंच से कही ऐसी बात, हिल जाएगी सरकार! ||JAYANT CHAUDHARYbr कांठ विधानसभा क्षेत्र के छजलैट स्थित शुक्ला की पुलिया पर आयोजित जनसभा में रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने मंच से पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और क्षेत्र के लोगों का अभिवादन किया। जयंत चौधरी ने कहा कि आज किसान पर ही नहीं, बल्कि पूरे देश पर हमला हो रहा है। चौधरी चरणसिंह ने हमेशा किसान हितों का ध्यान रखा और संघर्ष भी किया। आज मौजूदा सरकार सरकारी संस्थानों को निजी हाथों में सौंप रही है, जो कि देश के भविष्य के लिए ठीक नहीं है। इससे देश में बेरोजगारी बढ़ रही है।


User: TV25 INDIA

Views: 4

Uploaded: 2021-10-29

Duration: 06:32