Ground Report: “Government को WHO की चिंता है, जबकि उसकी वजह से हमारे घर गिरे”

Ground Report: “Government को WHO की चिंता है, जबकि उसकी वजह से हमारे घर गिरे”

“झुग्गी-झोपड़ी वालों को इंसान ही ना समझ रहे, बताओ हम कहां जांएगे...अब कहां है #PMModi और #ArvindKejriwal, जो झुग्गीवालों को पक्के मकान देने के वादे कर रहे थे. ये सब #WHO का करा-धरा है, और कोई भी इसके खिलाफ बोल ना रहा. हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. जब तक हमारी तरफ काम नहीं शुरू होगा इनका काम भी हम नहीं होने देंगे.”br br ये आरोप बुधवार को #ITO के पास #AnnaNagar कॉलोनी के उन आक्रोशित लोगों ने सरकार और डब्ल्यूएचओ पर लगाए जिनके घर पिछले हफ्ते हुई तेज बारिश से नाले में बह गए थे.


User: Newslaundry

Views: 0

Uploaded: 2021-11-10

Duration: 06:52

Your Page Title