Maheshwar Hazari: "Bihar जिसको कहा जाता था Aloo, Balu और Lalu जो कभी विकास नहीं करेगा"

Maheshwar Hazari: "Bihar जिसको कहा जाता था Aloo, Balu और Lalu जो कभी विकास नहीं करेगा"

#Bihar की चुनावी सरगर्मी के बीच सभी पार्टियां अपना पूरा जोर प्रचार-प्रसार पर लगा रही हैं. चुनाव में 15 साल बनाम 15 साल के मुद्दे जेडीयू उठा रही है तो वहीं #TejashwiYadav रोजगारी का. हमने चुनाव से जुड़ी तैयारियों और अन्य मुद्दों को लेकर महेश्वर हजारी से बात की है.br br कोरोना के कारण हुए #Lockdown में हजारों मजदूर अपने घर आ गए. अब वह बेरोजगार हैं. इस पर हज़ारी कहते हैं "एक महीने के अंदर मैंने पांच हज़ार मज़दूर को रोजगार के लिए जूट मिल को चालू करवाने का काम किया. वहीं कुछ और का उद्घाटन करना था, लेकिन आचार संहिता लगने के कारण उद्घाटन नहीं हो सका.br br देखिए ये पूरी बातचीत.


User: Newslaundry

Views: 1

Uploaded: 2021-11-10

Duration: 20:55

Your Page Title