Oxygen की किल्लत, दवाओं की जमाखोरी और Supreme Court का सुओ-मोटो संज्ञान l NL Charcha 164

Oxygen की किल्लत, दवाओं की जमाखोरी और Supreme Court का सुओ-मोटो संज्ञान l NL Charcha 164

एनएल चर्चा का 164वां विशेष अंक देश में हाहाकार मचा रही #Covid19 की सेकेंड वेव पर केंद्रित रहा. देशभर में कोविड मरीजों की संख्या और उससे हो रही मौतों ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है. #Maharashtra के नासिक में ऑक्सीजन प्लांट में लीक होने से 22 लोगों की मौत, #Oxygen पहुंचाने के लिए रेलवे से लेकर वायुसेना के विमानों के उपयोग, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन का मनमोहन सिंह को लिखा गया पत्र, एक मई से 18 साल के ऊपर सभी लोगों को लगेगा वैक्सीन, कोविड के लिए आवश्यक दवाओं की बीजेपी दफ्तर से वितरण समेत कई अन्य विषयों का जिक्र हुआ.br br इस बार चर्चा में द हिंदू की डिप्टी एडिटर विजेता सिंह, मुंबई से द न्यू इंडियन एक्सप्रेस के असिस्टेंट एडिटर सुधीर सूर्यवंशी, न्यूज़लॉन्ड्री के एसोसिएट एडिटर मेघनाद एस और न्यूज़लॉन्ड्री के स्तंभकार आनंद वर्धन शामिल हुए. चर्चा का संचालन न्यूज़लॉन्ड्री के कार्यकारी संपादक अतुल चौरसिया ने किया.


User: Newslaundry

Views: 0

Uploaded: 2021-11-10

Duration: 01:19:44