T20 विश्‍व कप 2021 : टीम इंडिया को मिले दो बोनस प्‍वाइंट्स, तो सेमीफाइनल खेलना पक्‍का

T20 विश्‍व कप 2021 : टीम इंडिया को मिले दो बोनस प्‍वाइंट्स, तो सेमीफाइनल खेलना पक्‍का

टी20 विश्‍व कप 2021 में टीम इंडिया का सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्‍ता अगर मगर के बीच फंसा हुआ है. भारतीय टीम अभी तक अपने चार मैच खेल चुकी है और दो मैचों में जीत के साथ ही दो मैचों में हार के साथ उसके पास इस वक्‍त चार ही अंक हैं. टीम इंडिया इस वक्‍त अपने ग्रुप में नंबर तीन पर है. पाकिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड की टीमें उससे ऊपर हैं. हालांकि भारत को अपना आखिरी लीग मैच अभी नामीबिया से खेलना है, ये मैच टीम इंडिया जीत भी जाए तो उसके पास छह ही अंक होंगे. लेकिन भारत का सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्‍ता अफगानिस्‍तान होकर ही जाता है. अफगानिस्‍तान की टीम अगर न्‍यूजीलैंड को छोटे अंतर से हरा देती है तो भारत का सेमीफाइनल खेलना करीब करीब पक्‍का हो जाएगा. इस बीच भारत ने अपने पिछले दो मैच जिस तरीके से जीते हैं, उससे एक बार फिर आईसीसी के टू्र्नामेंट में बोनस प्‍वाइंट को लेकर बहस छिड़ गई है.


User: NewsNation

Views: 35

Uploaded: 2021-11-06

Duration: 04:51

Your Page Title