नवाब मलिक ने 'सबूत' दिखा समीर वानखेड़े को फिर घेरा, वानखेड़े बोले- महिला का नाम लेना सही नहीं

By : Jansatta

Published On: 2021-11-08

1.5K Views

03:15

Nawab Malik VS Sameer Wankhede: महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक और मुंबई एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है.... नवाब मलिक ने ट्वीट कर पत्नी क्रांति रेडकर की बहन हर्षिदा पर ड्रग रैकेट से जुड़े होने का आरोप लगाया तो वानखेड़े ने जवाब देते हुए कोर्ट जाने की बात कह दी.... वानखेड़े ने ये भी कहा कि नवाब मलिक उनके परिवार को बदनाम कर रहे हैं......

Trending Videos - 5 June, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - June 5, 2024