First Match Of T20 In Jaipur Today। Watch Live Telecast Of This Match Here। भारत-न्यूजीलैंड टी20

First Match Of T20 In Jaipur Today। Watch Live Telecast Of This Match Here। भारत-न्यूजीलैंड टी20

India Newzealand के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज में आज पहला मैच है जो जयपुर में खेला जा रहा है ।इसे जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं उनकी जगह साउदी टीम में कप्तानी करेंगे। इसके अलावा स्पिनर डेमोन कॉन वे भी चोट के चलते टीम से बाहर हैं। ऐसे में भारतीय टीम के पास न्यूजीलैंड को हराकर वर्ल्ड कप की हार का बदला लेने का यह अच्छा मौका है।br वैसे आपको बता दें कि भारतीय टीम में भी रोहित शर्मा, बुमराह और शमी जैसे खिलाड़ी नहीं होंगे लेकिन आवेश और वैंकटेश अय्यर जैसे खिलाड़ी जिन्होंने आईपीएल में कमाल किया था वह आज जयपुर की जमीन पर खेलते हुए नजर आएंगे।


User: Amar Ujala

Views: 15

Uploaded: 2021-11-17

Duration: 01:41

Your Page Title