Farm Law Rollback: कृषि बिल के विरोध में क्यों थे किसान, MSP को लेकर क्या थी अन्नदाता की चिंता?

Farm Law Rollback: कृषि बिल के विरोध में क्यों थे किसान, MSP को लेकर क्या थी अन्नदाता की चिंता?

Farm Law Rollback: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीनों विवादित कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया तो एक बार फिर लोगों के मन में ये सवाल कौंध उठा कि आखिर किसानों को ये तीनों कानून स्वीकार क्यों नहीं थे। आखिर इन कानूनों में ऐसा भी क्या था, जिसके डर से किसान एक साल से ज्यादा समय तक अपना घर-बार छोड़कर आंदोलन पर बैठे रहे। एमएसपी को लेकर किसानों की चिंता क्या था। जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में आपके इन्हीं सवालों का जवाब देने की कोशिश की जा रही है।


User: Jansatta

Views: 1

Uploaded: 2021-11-19

Duration: 04:31

Your Page Title