Shamita की घर में हुई वापसी, लगाएंगी Nishant की क्लास!

Shamita की घर में हुई वापसी, लगाएंगी Nishant की क्लास!

बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के अपकमिंग वीकेंड का वॉर एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कि आपकी फेवरेट शमिता ने घर में वापसी कर ली है. ऐसे में निशांत भट्ट उनके पहले टार्गेट बनने वाले हैं. शमिता  (Shamita Shetty) के फैंस के लिए ये एपिसोड काफी खास होने वाला है. क्योंकि उनकी प्यारी शमिता एक बार फिर शो में लौट आई हैं. जहां वो सबकी खासतौर पर निशांत की क्लास लगाती नज़र आएंगी. साथ ही ये एपिसोड कई ट्विस्ट और टर्न से भरा होने वाला है.


User: NewsNation

Views: 9

Uploaded: 2021-11-21

Duration: 02:31

Your Page Title