ब्रेस्ट में खुजली Candida Infection का Symptom, Doctors Advice | Boldsky

ब्रेस्ट में खुजली Candida Infection का Symptom, Doctors Advice | Boldsky

अक्सर महिलाएं ब्रेस्ट में होने वाली रैशज व खुजली की समस्या को मामूली समझ लेती हैं लेकिन हल्के में लेना हानिकारक हो सकता है। ब्रेस्ट के नीचले हिस्से में होने वाली खुजली, जलन व रैशज यीस्ट इंफेक्शन का संकेत हो सकता है। कई बार इसकी वजह से तेज दर्द भी होता है। अगर समय रहते इसका इलाज ना किया जाए तो यह खतरनाक रूप ले सकता है। कैंडिडा एक तरह का यीस्ट होता है जो स्किन के बाहर और अंदर दोनों तरफ मौजूद होता है। ये वैजाइना के अलावा पेट, मुंह और त्वचा के अन्य हिस्सों को भी संक्रमित कर सकता है और इंफेक्शन दे सकता है। यह इंफेक्शन ज्यादा शरीर के उन हिस्सों में होता है जहां नमी अधिक हो। ब्रेस्ट के निचले हिस्से में नमी अधिक रहती है जिससे यह इंफेक्शन पनप सकता है। नमी में यीस्ट अपनी संख्या तेजी से बढ़ा लेते हैं जिससे रैशेज के साथ खुजली जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं। ब्रेस्ट के नीचे इंफेक्शन बिलकुल वहां होता है जहां ब्रेस्ट की स्किन पेट से मिल रही हो। यह रैश लाल रंग का होता है, जो छाले की तरह दिखते हैं। br br #CandidaInfection


User: Boldsky

Views: 2

Uploaded: 2021-11-25

Duration: 02:38

Your Page Title