UP Vidhansabha Chunav : PM Narendra Modi और Yogi Adityanath को जवाब देते फंस गए Akhilesh Yadav

UP Vidhansabha Chunav : PM Narendra Modi और Yogi Adityanath को जवाब देते फंस गए Akhilesh Yadav

हाल ही में जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jewar International Airport) का शिलान्यास करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव को जम कर निशाने पर लिया था। दरअसल पूर्वांचल एक्सप्रेस (Poorvanchal Express) समेत कुछ परियोजनाओं के उदघाटन और शिलान्यास पर अखिलेश ने चुटकी लेते हुए कहा था कि शुरुआत उनकी थी फीता बीजेपी वाले काट रहे हैं। लेकिन आज आजमगढ़ (Azamgarh) में पत्रकारों के सवाल का जवाब देते देते वो खुद ही फंसते नजर आए। उन्होंने कहा कि वह आगरा के बगल में फिरोजाबाद में एयरपोर्ट चाहते थे। पर अनुमति नहीं मिली। अब एयरफोर्स के लिहाज से अहम एयरपोर्ट के 16 किलोमीटर दूर सिविलियन एयरपोर्ट को इजाजत क्यों नहीं दी गई, इस पहलू को बताने से वो चूक गए। दूसरी बात, 2012 से 2014 तक केंद्र में उनके साथी कांग्रेस की सरकार थी। मोदी तो मई, 2014 में सत्ता में आए। साथ ही उन्होंने आजमगढ़ हवाई पट्टी का जिक्र किया और कहा कि हवाई पट्टी सपा ने बढ़ाई लेकिन एयरपोर्ट नहीं बना। हालांकि उन्होंने एक बात छिपा ली। बुधवार को ही एविएशन सेक्रेटरी ने कहा है कि अगले साल तक आजमगढ़ एयरपोर्ट बन कर तैयार हो जाएगा।br br #AkhileshYadav #NarendraModi #UPelection2022


User: TimesInternet

Views: 566

Uploaded: 2021-11-26

Duration: 04:05