देश में बढ़ रहे डेंगू के केस पर सुनिए अलोक पुराणिक का व्यंग्य, कैसे खत्म हो गया कोरोना ! | Dengue Cases India

देश में बढ़ रहे डेंगू के केस पर सुनिए अलोक पुराणिक का व्यंग्य, कैसे खत्म हो गया कोरोना ! | Dengue Cases India

Dengue Cases India: कोरोना वायरस के बाद इन दिनों देश डेंगू से परेशान है, देशभर डेंगू अपना पैर पसार रहा है। केस इस कदर बढ़ रहा है कि लोग इन दिनों कोरोना को भूल गए हैं और डेंगू से बचाने उपाय कर रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को कहा कि वर्ष 2021 में देश में वर्ष 2019 में डेंगू के कुल 2,05,243 मामलों के मुकाबले वर्ष 2021 में 1,64,103 मामले आए और साल 2008 के बाद इससे होने वाली मौतों के प्रतिशत की दर को एक प्रतिशत से भी कम बरकरार रखने में सफल रहा है। इस पूरे मामले पर देखिए अलोक पुराणिक का व्यंग्य


User: Jansatta

Views: 570

Uploaded: 2021-12-01

Duration: 04:18

Your Page Title